गरीबो के लिए लॉन्च हुआ itel A05s तगड़ा स्मार्टफोन 4000mAh बैटरी के साथ बस इतने रूपए में, जाने फुल डिटेल्स 

itel A05s स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सेल का प्रायमरी कैमरा देखने है वही पर फ्रंट में 5 मेगापिक्सेल का लेंस दिया गया है 

इस फ़ोन को Android v13 के बेस्ट पर Unisoc SC9863A1 चिपसेट के साथ Octa Core प्रोसेसर लगाया गया है 

इस फ़ोन में 6.6 इंच IPS डिस्प्ले लगायी गयी है और स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जाता है

itel A05s स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी लगायी गयी है जो नॉन रिमूवेबल होने वाली है 

इस फ़ोन में 2GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज भी देखने को मिल जाता है 

itel A05s स्मार्टफोन भारतीय मार्किट में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी कीमत सिर्फ 5,986रू होने वाली है