Vivo V30 Launch Date in India: हालांकि वो ने कुछ महीने पहले भारत में एक के बाद एक तगड़े स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है और 2024 की शुरुआत में कंपनी ने एक और फोन लॉन्च करने वाले हैं जो Vivo V30 होने वाला है जबकि Vivo V Series को चीन में दिसंबर के महीने पेश किया गया था अबकी बार भारतीय मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है| लॉन्च होने से पहले इसके सभी फीचर्स और कीमत का खुलासा हो चुका है आइए आज हम आपको Vivo V30 Launch Date in India और इसकी विशेषताओं के बारे में सारी जानकारी बताएँ|
Vivo V30 Specification & Features
जब हम इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें Android V14 के बेस्ट पर Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ Octa core प्रोसेसर लगाया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ 8GB रैम देखने को मिल जाती है साथ ही 5000mAh पावर की बैटरी भी दी गई है इसके इस स्पेसिफिकेशन के बारे में नीचे टेबल में दिया गया है|
Vivo V30 Processor – यह फोन Android v14 के आधारित पर क्वालकॉम Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ Octa-core प्रोसेसर होगा जिसमें वीडियो गेमिंग आसानी से कर सकते हैं साथ ही Adrone 720 का ग्राफिक्स भी मिल जाता है
Vivo V30 Display – बात करें इसके डिस्प्ले की तो इसमें बड़े साइज की 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले लगाई गई है जिसमें 1260×2800 pixel रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है इसके अलावा 453ppi पिक्सल डेंसिटी भी मिल जाता है|
Vivo V30 Camera – vivo v30 स्मार्टफोन मे ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने का मिल जाता है जो 50MP व्हाइट एंगल प्राइमरी कैमरा एवं 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा के साथ 2MP का डेप्थ कैमरा पेश किया गया है| जिसमें डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, टॉक टू फोकस जैसे कैमरा फीचर्स मिल जाते हैं जिससे फुल एचडि 30@fps पर 1920×1080 मे वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं
बात करें इसके वीडियो कॉलिंग और सेल्फी कैमरे की तो इसमें 50MP का व्हाइट एंगल कैमरा मिल जाता है जिससे 21mm तक फॉक्स लेंथ को बढ़ा सकते हैं|
Vivo V30 Battery & Charger – इस फोन में Li-on की 5000mAh पावरफुल बैटरी लगाई गई है, जो नॉन रिमूवेबल होने वाली है जिसके साथ 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है| जिससे मात्र 18 मिनट मे बैटरी को 100% चार्ज कर देता है|
Vivo V30 Ram & Storage – फोन को फास्ट चलने और डाटा को से रखने के लिए Vivo के इस स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है लेकिन स्टोरेज काम करने पर कोई भी एक्स्ट्रा मेमोरी स्लॉट नहीं दिया गया है
READ MORE.
Vivo V30 Launch Date in India & Price
लिक हुए जानकारी के अनुसार यह पता चला है वीवो का V सीरीज भारतीय मार्केट में सितंबर के महीने 2024 में हम सब के बीच देखने को मिल सकता है जबकि कंपनी के द्वारा अभी तक कोई भी डिटेल्स नहीं दी गई है जिसे अभी इसके लॉन्च होने की कोई भी जानकारी नहीं मिल सकती बल्कि 91Mobile वेबसाइट से इसके कीमत का खुलासा हुआ है यह फोन की कीमत ₹33,990 के आस-पास मिल सकता है|
Final Word
Vivo V30 स्मार्टफोन के बारे में हमने आपको बहुत अच्छी जानकारी दी है अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने सोशल मीडिया पर या दोस्तों के साथ थोड़ा शेर जरूर करें अगर आपको टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरे पढ़ना पसंद है तो आप हमारे Khabar Bhandar24 के साथ जुड़े रहे|