Realme GT 5 Pro Release In India: रियलमी यूजर्स के लिए यह बहुत ही धमाकेदार खबर जिसको सुन करके दिल झूम उठेगा क्योकि realme में 7 दिसम्बर को Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन लांच कर दिया है जो चीनी जैसे देशो में प्रे पेड आर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है रियलमी में इस स्मार्टफोन के तीन वेरियन्ट निकले है जोकि ऑरेंज एवं ब्लैक और व्हाइट रंग के है| अगर आप भी रियलमी के दीवाने है तो बने रहिये इस लेख के अंत तक आज के इस सीरीज में आपको  Realme GT 5 Pro से सभी जुडी हुई जानकारी देने वाले है|

 

Realme GT 5 Pro Specification

Realme GT 5 Pro लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन 14 के साथ लांच किया है| इस स्मार्टफोन के अंदर कई प्रीमियम फीचर के साथ उपलब्ध है| रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.178 इंच का अमोलेड डिस्प्ले दिया है जिसका रेजोल्यूशन 2780`1240 पिक्सल है| Realme कंपनी में इस फ़ोन के साथ 100W का फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट और 5400 mAh की बड़ी बैटरी दिया है और ज्यादा स्पेसिफिकेशन जानने के लिए निचे टेबल में पढ़िए|

Realme GT 5 Pro Specsification
Display 6.78 inches AMOLED
Front Camera 32 MP Wide Angle Lens
Rear Camera 50-megapixel + 50-megapixel + 8-megapixel
RAM 16 GB
Storage 256 GB
Battery Capcity 5400 mAh
Display Type Bezel-less With Punch-Hole

Realme GT 5 Pro Camera

 

कमर अगर Realme GT 5 Pro के कैमरा की बात करे तो इस स्मार्टफोन ने ट्रिपल रियाल कैमरा का सेटअप दिया है इसमें आपको 50 MP का व्हाइट एंगल प्रायमरी कैमरा, 8 MP अल्ट्रा व्हाइट एंगल कैमरा और 50 MP कैमरा में 2.7 ऑप्टिकल जूम के साथ मिल जाता है और इसके आलावा बेहतरीन  फ्लैशलाइट भी मिल जाती है और फ्रंट कैमरा सिर्फ 32 MP का दिया है जिससे अच्छी खासी सेल्फी भी जा सकती है|

Realme GT 5 Pro Processor

Realme GT 5 Pro में कैमरा सेटअप की बात करें। तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें आपको 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50 MP का टेलीफोटो कैमरा 2.7x ऑप्टिकल जूम के साथ मिल रहा है। इसके अलावा डुअल कलर एलइडी फ्लैशलाइट भी उपलब्ध है। प्राइमरी कैमरे के द्वारा इस फोन, में 4K @30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। वहीं आगे की ओर 32 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। जिसमें 4K @30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Realme GT 5 Pro Battery & Charger

Realme GT 5 Pro में बैटरी और चार्जर की बात की जाए। तो इसमें आपको 5400 mAh का बड़ा बैटरी लाइफ देखने को मिल जायेगा। और इस फोन, को चार्ज करने के लिए। 100W का फ्लैश, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C पोर्ट के साथ दिया गया है। जिसके मदद से ये फोन, मात्र 12 मिनट में 100% चार्ज हो जायेगा। बैटरी बैकअप की बात करें। तो इस फोन, का बैटरी 8 घंटे से लेकर 9 घंटे तक चलता है।

Realme GT 5 Pro Price in India

Realme के इस नए स्मार्टफोन, Realme GT 5 Pro के कीमतों के विषय में बात करें। तो इस फोन, का कीमत चीनी मार्केट में 3,399 CN¥ रखा गया है। भारतीय रुपए में इसका कीमत लगभग 40,000 रुपए के आसपास होता है। कई फेमस टेक्नोलॉजी Youtubers के अनुसार ये फोन, भारत में इसी बजट पर लॉन्च हो सकता है।

Realme GT 5 Pro Competitors

Realme GT 5 Pro के कंपीटीटर्स की बात करें। तो भारतीय मार्केट में लॉन्च होते ही इसका मुकाबला OnePlus 12 और Vivo x100 Pro से होगा। ये तीनों स्मार्टफोन, बहुत ही लेटेस्ट हैं और जनवरी में ही लॉन्च हुए हैं। इन तीनों फोन का कीमत Realme GT 5 Pro से थोड़ा ज्यादा है।

आज के इस ख़बर में आपको Realme GT 5 Pro Launch Date in India के बारे में जानकारी बताई गई। उम्मीद है इस ख़बर को पढ़ कर आपको Realme GT 5 Pro Launch Date in India के बारे में सारा जानकारी मिल गया होगा। इस ख़बर को आगे भी शेयर करिए। ताकि और लोगों को भी इसकी जानकारी हो पाए। और इसी तरह स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। Khabarbhandar24 पर बने रहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
2 thought on “100W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला यह Realme का जबरजस्त फ़ोन की कीमत, और जाने कब होगा लॉन्च”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *