Poco X6 ProPoco X6 Pro

Poco X6 Pro: यह बात तो माननी पड़ेगी की पोको का फोन लॉन्च होते ही तबाही मचा देता है जो अपने कम कीमत में ज्यादा फीचर्स के लिए जाना जाता है| Poco X6 Pro के लॉन्च के साथ ही इन्होंने दुनिया में एक नया स्टैंडर्ड सेट कर दिया है तो चलिए आज हम फिर से इस फोन के करीब से देखते हैं और जानने की कोशिश करते हैं की क्या इस फोन में तगड़े फीचर्स है या नहीं|

Poco X6 Pro Specification

Poco X6 Pro Specification
Poco X6 Pro Specification

यह बात तो माननी पड़ेगी की पोको के इस स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज देखने को मिल जाती है इसमें 5000mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है खास बात यह है कि इसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है तो इसके सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे टेबल को पढ़िए|

Feature Poco X6 Pro
Processor MediaTek Dimensity 8300 Ultra
RAM 8GB LPDDR5X
Storage 256GB UFS 4.0
Display 6.67-inch AMOLED, 1220 x 2712 pixels, 120Hz
Rear cameras 64MP main, 8MP ultrawide, 2MP macro
Front camera 16MP
Battery 5000mAh, 67W fast charging
Other features Dual-SIM, 5G, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, GPS, NFC
Price ₹25,999 (starting)

Poco X6 Pro Performance

इस फोन को Android v14 के साथ लॉन्च किया गया है Poco X6 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर दिया गया है जो आज के समय में सबसे दमदार प्रोसेसर में से एक माना जाता है जिसकी वजह से इस फोन में किसी भी गेम या ऐप को बहुत ही आसानी से यूज कर सकते हैं|

Poco X6 Pro Display

Poco X6 Pro Display
Poco X6 Pro Display

इस फोन में 6.67 inches ( 16.94 cm) की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाती है जो 1220×2712  पिक्सल का रेजोल्यूशन सपोर्ट दिया गया है इसके डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है जिसने (446 ppi) पिक्सल घनत्व भी शामिल है और डिस्प्ले का कलर और ब्राइटनेस भी काफी अच्छी होने वाली है

Poco X6 Camera

इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है जिसमें 64MP का व्हाइट एंगल प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा व्हाइट एंगल कैमरा के साथ 2MP का माइक्रो कैमरा भी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में आपको फ्रंट में 16MP का कैमरा पेश किया गया है जिससे आप Full-HD 1920×1080 @ 30 fps मे वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं

Poco X6 Pro Battery & Chager

Poco X6 Pro Battery & Chager
Poco X6 Pro Battery & Chager

कंपनी ने फोन को और ही तगड़ा बनाने के लिए इसमें 5000mAh लिथियम पॉलीमर की बैटरी दी गई है खास बात यह है कि इसमें 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है जिससे मात्र 45 मिनट में फोन को 100% चार्ज कर सकते हैं चार्ज होने के बाद आप इसे 10 से 11 घंटे तक बहुत ही आसानी से उपयोग कर पाएंगे|

 Poco X6 Ram & Storage

फोन में चीजों को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी ने Poco X6 Pro स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज भी मिल जाता है इसके बाद आपको स्टोरेज काम करने पर इसमें एक्स्ट्रा एक्सपेंडेबल मेमोरी का यूज नहीं कर सकते हैं|

Read More.

1.गरीबो के लिए कम बजट आ चुका है Tecno Pop 8 तगडा स्मार्टफोन जो ₹5,999 से भी कम कीमत मे 12MP के साथ, जाने सभी फीचर्स।

2.Moto G24 Power: 6000mAh तगड़ी बैटरी, 30W का फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट साथ ही के फीचर्स लेकर आने वाला है जो गरीबो के भी बजट मे आ जायेगा।

Poco X6 Pro Launch Date & Price in India

Poco X6 Pro स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया गया था इस बार भारतीय मार्केट में या फोन 11 जनवरी को लॉन्च किया गया है जबकि इसकी मार्केट में कीमत लगभग 26,000 हो सकती है इसके बाद आप फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर खरीदने से आपको 10% का डिस्काउंट भी देखने को मिल रहा है|

 

Disclaimer

हेलो दोस्तों मेरा नाम दीपक ठाकुरिया है मैं एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर हूं मुझे इस फील्ड में लगभग 3 साल से ज्यादा होने वाले हैं अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी थोड़ी भी लाभदायक लगती है तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट एवं दोस्तों के साथ साझा जरूर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *