OnePlus 12R Launch in India: यह स्मार्टफोन भारत में हम सभी के बिच में तहलका मचने आ रहा है| 23 जनवरी को तो तैयार हो जाइये इसको सबसे पहले खरीदने के लिए यह सबसे पहले Amazon और Flipkart जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर लांच किया जायेगा|, OnePlus 12R असल में चीनी में लांच किया हुए OnePlus Ace3 का रिब्रांडेड वर्जन है, भारत में लांच होगा इस फीचर्स के साथ जाने सारी जानकारी|
OnePlus 12R Specification
OnePlus 12R लेटेस्ट एन्ड्राइव वर्जन14 के साथ लांच किया है इस समर्टफोने के अंदर बहुत बढ़िया फीचर्स के साथ उपलब्ध है OnePlus 12R स्मार्टफोन में 6.78 इंच का अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्युलेशन 2780×1280 पिक्सेल है| और ज्यादा स्पेसिफिकेशन जानने के लिए निचे टेबल को पढ़िए
Display 6.78-inch (2780×1264)
Real Camera 50mp+ 8mp+ 2mp
Front Camera 16 mp
Operating system Android 14
Ram 12GB
Storage 256GB
Processor Snapdragon 8 Gen 2
Battery Capacity 5500mAh
OnePlus 12R Display
अगर OnePlus 12R की डिस्प्ले बात की जाये तो इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्युलेशन 2780×1264 पिक्सेल ही| ONEPLUS ने इस फ़ोन के साथ एक फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए 100W का फ़ास्ट चार्जर दिया है जो की आपकी मोबाइल को सिर्फ 25 मिनट में ही पूरा ही फुल कर देगी साथ ही इसको चलने में भी आप लोगो को बिलकुल ही स्मूथ चलेगा इसकी डिस्प्ले एकदम मख्खन जैसी चलेगी बिलकुल भी आपको पता नहीं चलेगा की आपके साथ में ये स्मार्टफोन है
Read More.
OnePlus 12R Real Camera
अगर इसके कैमरे की बात की जाये तो इसमें कुल 3 कैमरे दिए गये है जो इन तीनो कैमरा में से सिर्फ एक ही यूज फुल है बाकि सब तो सिर्फ दिखने के लिए कंपनी ने लगा दिया है इसका रियल कैमरा 50MP का और जो दो कैमरा और है उनमे से एक 8mp का और एक 2mp का है| जिससे आप रियल कैमरा से अच्छी खासी फोटो खींच सकते है और जो दो कैमरा और है वो भी ज्यादा खास नहीं पर ठीक ठाक फोटो क्लिक कर दे सकते है|
OnePlus की कंपनी के इस OnePlus 12R के फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया हुआ है जिससे बहुत ही अच्छी सेल्फी ली जा सकती है और यही नहीं बल्कि बहुत ही आसानी से वीडियो कॉल पर बहुत ही साफ़ चेहरों में बात भी किया जा सकता है और अन्य मोबाइल के फ्रंट कैमरा के मुकाबले ये कैमरा बहुत ही ज्यादा अच्छा और पॉवरफुल होगा|
OnePlus12R Processor
स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आपको Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 2 का तगड़ा प्रोसेसर दिया| ख़ास बात यह है की इसमें आपको Adrone 740 का ग्राफिक्स भी पेश किया गया है जिसकी मदत से अच्छी खॉसी गेमिंग कर सकते है
OnePlus 12R Battery & Charger
OnePlus 12R के इस नए 5G स्मार्टफोन, OnePlus 12R में बैटरी और चार्जर की बात की जाए। तो इसमें 5500 mAh का बड़ा बैटरी लाइफ मिल रहा है। और चार्ज करने के लिए 100W का सुपर वूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C पोर्ट के साथ दिया गया है। जिसके मदद से ये फोन, मात्र 25मिनट में पूरा 100% चार्ज हो जाता है। पूरा चार्ज होने के बाद इस फोन को 9 घंटे से लेकर 11 घंटे तक यूज कर सकते हैं।
OnePlus 12R Competitors
OnePlus के इस नए 5G स्मार्टफोन का मुकाबला भारतीय मार्केट में लॉन्च होते ही Realme GT 5और Vivo V29 से होगा। ये स्मार्टफोन, कीमत में लगभग 45,999 के आसपास ही आते हैं|
Disclaimer.
आज के इस लेख में आपको OnePlus 12R Launch Date in India के बारे में जानकारी दी गई। हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको इस फोन, से जुड़ा हर जानकारी मिल गया होगा। इस लेख को शेयर ज़रूर करिएगा। जिससे की OnePlus 12R Launch Date in India के बारे में और लोग भी जान सकें। और इसी प्रकार स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। Khabarbhandar से जुड़े रहिए।
[…] OnePlus 12R launch date in India: भारत मे कब होगा लांच कॉम क… […]