Moto G04: मोटरोला कंपनी ने इस बार भारतीय मार्केट में अपने नये स्मार्टफोन Moto G04 को लॉन्च करते ही तहलका मजा दिया है इस बार मोटरोला में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं इसमें कम बजट में ज्यादा फीचर्स देखने को मिल रहा है तो आईए जानते हैं इसके सभी फीचर्स और कीमत के बारे में|
Moto G04 Specification
Moto G04 स्मार्टफोन में आपको UniSoC T606 प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जो ड्यूल सिlम सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है इसमें आपको 8GB रैम के साथ 5000mAh की बैटरी भी देखने को मिल जाती है ज्यादा फीचर्स जाने के लिए नीचे टेबल में दिए गए हैं|
Moto G04 Performance
Android v14 के साथ फोन को लॉन्च किया गया है अगर इसके और फॉरेनर्स की बात करें तो Moto G04 स्मार्टफोन में आपको UniSoC T606 चिपसेट के साथ 1.6 गीगाहर्टज आपका कोर प्रोसेसर होगा यह फोन चार कलर ऑप्शन के साथ आने वाला है|
Moto G04 Display
Moto G04 स्मार्टफोन में आपको बड़े साइज की 6.6 inches (16.76 cm) पंच होल एलसीडी पैनल देखने को मिल जाते हैं जिसमें 720×1600 pixel रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 266 ppi पिक्सल घनत्व भी दिया गया है जो 90Hz के साथ आता है|
Moto G04 Camera
इस स्मार्टफोन में आपको सिंगल कैमरा सपोर्ट देखने को मिल जाता है जिसमें 16MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता है जिससे लगातार शूटिंग, HDR, ऑटो फ्लैश डिजिटल जूम, फेस डिटेक्सन, टॉक टू फॉक्स और भी बढ़िया कैमरा फीचर्स होने वाले हैं अगर इसके सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 5MP का लेंस देखने को मिल जाता है जिससे 30fps पर 1920×1080 वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं|
Moto G04 Ram & Storage
मोटरोला के स्मार्टफोन में तेजी से चलने और डाटा बचाने के लिए इसमें 4GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाएगा इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी शामिल रहेगा जिससे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है|
Moto G04 Battery & Charger
इसमें आपक 5000mAh लिथियम पॉलीमर की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है इसमें खास बात यह है Moto G04 स्मार्टफोन में आपको USB Type-C देखने को मिल जाता है और बैटरी को फुल चार्ज करने पर लगभग 8 घंटे तक का बैकअप देने वाली है|
Moto G04 Launch Date & Price in India
मोटोरोला ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर Moto G04 स्मार्टफोन के लांच होने की फाइनल डेट जारी कर दी गई है कुछ वेबसाइट 91Mobile से पता चला है कि यह फोन 18 अप्रैल 2024 को लॉन्च होगा जिसकी भारतीय मार्केट में कीमत लगभग ₹10,790 से भी काम में मिलने वाला है|
Disclaimer
हेलो दोस्तों मेरा नाम दीपक ठाकुरिया है मैं एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर हूं और मुझे लगभग 3 साल से भी ज्यादा हो चुका है इस फील्ड में काम करते हुए अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी आप लोगों को थोड़ी भी पसंद आई हो तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट एवं दोस्तों के साथ साझा जरूर करें|