Itel A70 Launch in India: जैसा कि हम सब लोगों को पता है Itel कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ बनाए रखी हुई है क्योंकि Itel कंपनी कम कीमत में तगडा स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर चुकी है अगर आप भी कम कीमत में तगड़े फोन की तलाश में है आपके लिए कम कीमत में ज्यादा फीचर्स देने वाला Itel A70 स्मार्टफोन आ चुका है| जिसमें दमदार बैटरी के साथ तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिल जाता है इसी के साथ बात करते हैं Itel A70 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में|
Itel A70 Specification & Features
Itel A70 स्मार्टफोन कम कीमत में ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं जिसमें दमदार प्रोसेसर के साथ 5000mAh पावर फुल बैटरी दी गई है| इसमें दो वेरिएंट के फोन भी शामिल है और 13 मेगापिक्सल का कैमरा भी पेश किया गया है इसके सभी फीचर्स जानने के लिए नीचे टेबल में दिए गए हैं|
PROCESSOR – यह फोन Android v13 के आधारित पर Unisoc T603 चिपसेट के साथ Octa-core प्रोसेसर दिया गया है जिसमें थोड़ा बहुत वीडियो गेमिंग भी कर पाएंगे और इसमें Mali-G57 का ग्राफिक्स भी देखने को मिल जाता है|
Display – Itel A70 स्मार्टफोन में बड़े साइज की 6.6 इंच IPS LCD डिस्प्ले का यूज किया गया है जिसमे 720×1612 रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ स्क्रीन में 90Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है और 267 ppi पिक्सेल डेंसिटी के अलावा 500nits तक ब्राइटनेस को बढ़ा सकते हैं|
Camera – इस फोन में ड्यूल कैमरा सपोर्ट देखने को मिल जाता है जो 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसमें डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, टॉक टू फोकस जैसे फीचर्स कैमरे में दिए गए हैं जिससे फुल एचडि 30@fps पर 1920×1080 मे वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं| बात करें इसके सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए तो 8 मेगापिक्सल कैमरा देखने को मिल जाता है|
Ram & Storage – फोन को बिना हैंग किए हुए चलने और डाटा को से रखने के लिए Itel A70 स्मार्टफोन मे 12GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दी गई है जिसमे स्टोरेज कम पड़ने पर 2TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी का इस्तेमाल कर सकते हैं
Battery & Charger – इस फोन में लिथियम पॉलीमर की 5000mAh पावरफुल बैटरी लगाई गई है जो नॉन रिमूवेबल होने वाले हैं साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है जिससे बैटरी को चार्ज करने पर 14 से 15 घंटे तक बिना रुके हुए चला पाएंगे|
ALSO READ.
Itel A70 Launch Date & Price in India
Itel कंपनी ने इस तगड़े स्मार्टफोन को नए साल के शुरुआत में ही 3 जनवरी को ही लॉन्च कर दिया था जिससे इसकी कीमत मे पहले से गिरावट देखने को मिल रही है Itel A70 स्मार्टफोन की कीमत भारतीय मार्केट में ₹6,000 हो गई है और अगर फ्लिपकार्ट पर एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का यूज करके खरीदने से ₹500 का बोनस भी मिल रहा है|
FINAL WORD
मेरे द्वारा दी गई Itel A70 स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत की जानकारी आप लोगों को पसंद जरूर आई होगी इसलिए आप हमारे KhabarBhandar24 के साथ जुड़े रहे हैं और अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं|