I Kall S1: ikall कंपनी अपना एस सीरीज स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसमें iPhone जैसा लोग देखने को मिल जाएगा साथ ही यह स्मार्टफोन कम बजट में तगड़ा फीचर्स वाला फोन आने वाला है अगर आप भी कम बजट में सस्ता आईफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए I Kall S1 स्मार्टफोन बेस्ट होने वाला है इस फोन को लेने से पहले इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेना बहुत ही जरूरी है तो चलिए इस लेख में I Kall S1 स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में चर्चा करते हैं|
I Kall S1 Specification & Features
इस फोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाएगी साथ ही 6000mAh की बैटरी भी दी गई है तथा इस फोन में तगड़े प्रोसेसर के साथ बढ़िया कैमरा क्वालिटी में देखने को मिल जायेगी जिसमे अच्छी खासी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं तो इसके सभी स्पेसिफिकेशन टेबल में दिए गए हैं|
Category | Specification |
---|---|
Launch Date | June 9, 2023 (Official) |
Operating System | Android v13 |
Chipset | Unisoc T606 |
Display Type | IPS LCD |
Screen Size | 6.8 inches |
Rear Camera | Triple |
Rear Camera Setup | 13 MP + 5 MP + 2 MP |
Front Camera | 8 MP |
Battery Capacity | 6000 mAh |
Battery Type | Li-Polymer |
Internal Memory | 128 GB |
Expandable Memory | Up to 512 GB |
PERFORMANCE – बात करें इस फोन के परफॉर्मेंस की तो I Kall S1 स्मार्टफोन Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ रहा है साथ ही इस फोन में UniSoC T606 चिपसेट के साथ Octa-core प्रोसेसर लगाया गया है साथ ही Mali-G57 का ग्राफिक्स भी देखने को मिल जाएगा जिससे जैसे थोड़ी बहुत वीडियो गेमिंग भी कर सकते हैं|
DISPLAY – इस फोन में आपको बड़े साइज की 6.8 inches (17.27 cm) IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी जिसमें 720×1640 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ स्क्रीन में 90HZ रिफ्रेश रेट भी दिया गया है साथ ही इस फोन में 263 ppi स्पेशल डेंसिटी भी दी गई है|
CAMERA – बात करें इस फोन की कैमरे की तो ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का सेकेंडरी कैमरा के साथ 2MP का तीसरा कैमरा दिया गया है जिसके कैमरे में डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, टच टू फोकस, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे| वहीं पर बात करें इसके सेल्फी के लिए फ्रेंड कमरे में 8 मेगापिक्सल का लेंस देखने को मिल जाता है|
BATTERY & CHARGER – इस फोन में लिथियम पॉलीमर की 6000mAh की बैटरी देखने को मिली जाएगी जो नॉन रिमूवल होने वाली है खास बातें आएगी इस फोन में बैटरी को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को नहीं मिलता है|
RAM & STORAGE – फोन को फास्ट चलने और डेट को से रखने के लिए इस फोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का उपयोग किया गया है जिसमें स्टोरेज कम पढ़ने पर 512GB एक्स्ट्रा मेमोरी का यूज कर सकते हैं|
I Kall S1 Launch Date & Price in India
बात करें इस फोन के लॉन्च डेट की तो I Kall S1 स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में पिछले साल जून में लॉन्च कर दिया गया था लेकिन अभी इसकी डिमांड मार्केट में बढ़ती हुई दिखाई दे रही है इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने I Kall S1 स्मार्टफोन की कीमत पहले से घटकर सिर्फ 9,999रू कर दी है इसके बाद फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 10% का डिस्काउंट अलग से देखने को मिल रहा है|
ALSO READ
FINAL WORD
हेलो दोस्तों मेरे द्वारा दी गई जानकारी आप लोगों को जरूर पसंद आई होगी ऐसे में अगर आप भी आईफोन जैसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए बेस्ट होने वाला है ऐसे ही कम बजट में तगड़ी स्मार्टफोन की खबर सबसे पहले अपने के लिए हमारे KhabarBhandar24 के साथ हमेशा के लिए जुड़े रहें और अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे|