Honor V Purse: ऑनर कंपनी ने भारतीय मार्केट में लगातार नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है इसी प्रकार फिर से एक बार ऑनर कंपनी एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जिसमें तगड़े फीचर्स के साथ कैमरा क्वालिटी भी गजब का दिया गया है अगर आप भी ऑनर कंपनी के फोन को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी होने वाली है क्योंकि Honor V Purse स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है इसके सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में नीचे दिया गया है|
Honor V Purse Specification & Features
Honor V Purse स्मार्टफोन में 4500mAh पावर की जबरदस्त बैटरी लगाई गई है साथ ही इस फोन में 16GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिले जाएगा खास बातें है कि इस फोन में तगड़े प्रोसेसर के साथ बढ़िया कैमरा क्वालिटी विधि गई है और भी स्पेसिफिकेशन नीचे टेबल में दिए गए हैं|
Feature | Specification |
---|---|
General | |
Launch Date | April 10, 2024 (Expected) |
Operating System | Android v13 |
Custom UI | Magic UI Performance |
Display | |
Display Type | OLED |
Screen Size | 7.71 inches (19.58 cm) |
Camera | |
Main Camera | Dual |
Main Camera Resolution | 50 MP f/1.9, Wide Angle, Primary Camera |
12 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera | |
Front Camera | Single |
Front Camera Resolution | 8 MP f/2.0, Wide Angle, Primary Camera |
Video Recording | 1920×1080 @ 30 fps |
Storage | |
Internal Memory | 256 GB |
Chipset | |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 778G |
PERFORMANCE – बात करें इस फोन की परफॉर्मेंस की तो Android v13 के बेस्ट पर Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट के साथ Octa-core प्रोसेसर लगाया गया है जिसमें Adrone 642L का ग्राफिक्स भी देखने को मिल ज्यादा है जिसे फोन में वीडियो गेमिंग आराम से कर सकते हैं|
DISPLAY – इस फोन मे 7.71 इंच की OLED पंच होल डिस्पले लगाया गया है जिसमें 2016×2348 पिक्सेल का रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ स्क्रीन में 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है साथ ही 401ppi पिक्सल डेंसिटी के अलावा डिस्प्ले में 1600nits तक ब्राइटनेस को बढ़ा सकते हैं|
CAMERA – Honor V Purse स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सपोर्ट देखने को मिल जाएगा| जिसमें 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा के साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा पेश किया गया है जिसके कैमरे में 10× डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, टॉक टू फोकस जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं| वहीं इसके फ्रंट कैमरे में 8MP का लेंस लगाया गया है जिससे 30fps पर 1920×1080 मे वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं|
BATTERY & CHARGER – इस फोन को बैटरी और ही बेहतर बनाने के लिए इसमें लिथियम पॉलीमर की 4500mAh बैटरी का उपयोग किया गया है जो नॉन रिमूवल होने वाली है साथ ही बैटरी को चार्ज करने के लिए 35W का Type-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल जाएगा|
RAM & STORAGE – फोन बेहतर चलने और डाटा को से रखने के लिए Honor V Purse स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का उपयोग किया गया है जिसमें स्टोरेज काम करने पर कोई भी एक्स्ट्रा मेमोरी स्लॉट नहीं दिया गया है|
Honor V Purse Launch Date & Price in India
ऑनर कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं जिसमें से कुछ ही फोन बेहतर देखने को मिले हैं कुछ इसी प्रकार ऑनर कंपनी फिर एक बार अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Honor V Purse होने वाला है या स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में 10 अप्रैल 2024 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा जिसकी कीमत लगभग 65,999रू से लेकर 67,999रू तक होने वाली है|
ALSO READ
FINAL WORD
हेलो मेरे द्वारा दी गई नई स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन की जानकारी आप लोगों को जरूर पसंद आई होगी अगर आप भी इस फोन का आने का इंतजार कर रहे हैं तो यह फोन आपके लिए बेस्ट होने वाला है अगर इसी प्रकार नई स्मार्टफोन की खबर सबसे पहले अपने के लिए हमारे KhabarBhandar24 से हमेशा के लिए जुड़े रहें|