Xiaomi 14 Launch in India: चीनी मार्केट में या फोन लॉन्च कर दिया गया है और भारत में Xioami सीरीज के दो फोन को लॉन्च करने वाला है जिसमें Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro शामिल होने वाला है जिसमें पहली बार आपको HyperOS कस्टम यूआई देखने को मिल जाता है साथ ही कंपनी ने Xiaomi 14 फोन को लॉन्च करने की डेट को अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर पब्लिश कर दिया है हम सबके बीच यह फोन देखने को मिल जाएगा चलिए जानते हैं Xiaomi 14 Launch in India के बारे में|
Xiaomi 14 Specification
Xiaomi कंपनी भारतीय मार्केट में अपना नई सीरीज के Xioami 14 स्मार्टफोन को तगड़े प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगी इसमें 50 मेगा पिक्सल का कैमरे के अलावा 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश करने वाली है इसमें 4610mAh की बैटरी भी देखने को मिल जाती है उसके सभी स्पेसिफिकेशन के लिए नीचे टेबल में दिया गया है|
Xiaomi 14 Performance
अगर इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो यह फ़ोन Android v14 के साथ लॉंच किया जायेगा, इसमें खास बात यह है कि Xiaomi 14 स्मार्टफोन में तगड़े लेवल का क्वालकॉम Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है साथ ही Adrone 750 का ग्राफिक्स भी मिल जाता है जिससे फोन को स्मूथ चलने में सहायता करता है|
Xiaomi 14 Display
इस फोन में आपको बड़े साइज की 6.36 inches (16.15 cm) का फुल एचडी OLED डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जिसमें 1200×2670 pixel का रेजोल्यूशन के साथ स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है और पिक्सल घनत्व (460 ppi) के अलावा HDR 10+ का भी सपोर्ट मिल जाता है|
Xiaomi 14 camera
Xioami 14 स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता जाता है जैसे. ..
. 50 मेगापिक्सल व्हाइट एंगल कैमरा
.50 मेगापिक्सल अल्ट्रा व्हाइट एंगल कैमरा
. 50 मेगापिक्सल तेल फोटो कैमरा
इसके आपको डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, कस्टम वायरमार्क, फेस डिटेक्शन और स्लो मोशन जैसे फीचर्स इसके बैक कैमरे में दिए गए हैं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिससे फुल एचडी 30 @ fps पर 1920× 1080 मे वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है|
Xiaomi 14 Battery & Charger
Xiaomi 14 स्मार्टफोन में लिथियम पॉलीमर की 4610mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है नॉन रिमूवेबल होने वाली है| इसके साथ फोन को चार्ज करने के लिए 90W का USB Type-C पोर्ट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है और कंपनी यह दावा करती है कि इस चार्जर से मात्र 31 मिनट में बैटरी को 100% चार्ज कर देती है
Xiaomi 14 Ram & Storage
फोन को तेजी से चलने और डाटा को से रखने के लिए इसमें 8GB रैम और 256gb इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसमें आपको स्टोरेज काम करने पर कोई भी मेमोरी स्लॉट उपयोग करने का सपोर्ट नहीं दिया गया है|
Read More.
1.Lava Yuva 3 Specs, लॉन्च होने से पहले ही लिक हुए कीमत और फीचर्स, जाने कब होगा लॉन्च|
Xiaomi 14 Launch in India & Price
हालांकि यह फोन चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है इस बार Xiaomi ने अपने इस सीरीज को भारतीय मार्केट में Xiaomi 14 Launch in India होने वाला है सोशल मीडिया वेबसाइट 91Mobile से मिली हुई जानकारी के अनुसार Xiaomi 14 स्मार्टफोन आपको फरवरी के लास्ट महीने में देखने को मिल जाएगा जिसकी कीमत भारतीय मार्केट में लगभग ₹45,000 से लेकर ₹48,000 तक होने वाली है इसके बाद आप फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट खरीदने पर 10% का डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा|