Samsung Galaxy F04Samsung Galaxy F04

Samsung Galaxy F04: जैसा कि आप सभी लोगों को पता ही होगा सैमसंग कंपनी ने भारतीय मार्केट में बहुत पहले से ही अपनी पकड़ बनाई हुई है ऐसे में सैमसंग कंपनी पिछले साल सबसे कम कीमत वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसमें कम कीमत में ज्यादा फीचर्स देखने को मिल रहे हैं अगर आप भी कम कीमत में तगड़े स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो यह फोन आपके बेस्ट होने वाला है फोन को लेने से पहले इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी ले लेना बहुत ही जरूरी है आज इस लेख मे Samsung Galaxy F04 के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं|

Samsung Galaxy F04 Specification & Features

Samsung Galaxy F04 Specification & Features
Samsung Galaxy F04 Specification & Features

बात करें इसके स्पेसिफिकेशंस की तो इस फोन में MediaTek Helio P35 का तगड़ा प्रोसेसर लगाया गया है साथ ही 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाते हैं इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है इसके अलावा 13MP का प्राइमरी कैमरा के साथ पेश किया गया है और इसके स्पेसिफिकेशन नीचे दिए गए हैं|

Category Specification
General
Launch Date January 12, 2023 (Official)
Operating System Android v12
Custom UI Samsung One UI Performance
Performance
Chipset MediaTek Helio P35
RAM 4 GB
Display
Screen Size 6.5 inches (16.51 cm)
Resolution 720 x 1600 pixels
Aspect Ratio 20:9
Pixel Density 270 ppi
Main Camera
Camera Setup Dual
Resolution 13 MP Primary Camera
2 MP Depth Camera
Front Camera
Camera Setup Single
Resolution 5MP Primary Camera
Battery
Capacity 5000 mAh
Type Li-ion
Removable No
Storage
Internal Memory 64 GB
Expandable Memory Yes, Up to 1 TB

 

PERFORMANCE – बात करें इस फोन के परफॉर्मेंस की तो Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन को Android v12 के बेस्ट पर MediaTek Helio P35 चिपसेट के साथ Octa-core प्रोसेशन लगाया गया है इसके अलावा PowerVR Ge8320 का ग्राफिक्स भी देखने को मिल जाता है जिससे फोन में थोड़ी बहुत वीडियो गेमिंग कर सकते हैं|

DISPLAY – इस फोन में बड़े साइज की 6.5 inches (16.51 cm) PLS LCD डिस्प्ले लगाया गया है जिसमे 720×1600 pixel रेजोल्यूशन सपोर्ट में देखने को मिल जाता है और इसके स्क्रीन में 90HZ रिफ्रेश रेट के साथ 270ppi पिक्सल डेंसिटी भी दिया गया है|

CAMERA – Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सपोर्ट दिया गया है जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP डेप्थ कैमरा देखने को मिल जाएगा| जबकि इसके कैमरे मे 10× डिजिटल जूम, ऑटो फोकस, फेस डिटेक्शन, टॉक टू फोकस जैसे फीचर्स दिए गए हैं वहीं पर वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है जिससे अच्छी खासी सेल्फी ली जा सकती है|

BATTERY & CHARGER –  इस फोन में बड़ी साइज मे Li-ion की 5000mAh बैटरी देखने को मिली जाएगी जो नॉन रिमूवल होने वाली है बैटरी को चार्ज करने के लिए इस फोन में कोई भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को नहीं मिलता है और इसकी बैटरी लाइफ की बात करें तो 6 से 7 घंटे तक बैटरी बैकअप देखने को मिल जाता है|

RAM & STORAGE –  फोन को फास्ट चलने और डाटा को से रखने के लिए इस फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का उपयोग किया गया है जिसमें 1GB का एक्स्ट्रा स्टोरेज देखने को मिल जाएगा वहीं पर स्टोरेज कम पढ़ने पर 1TB तक मेमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं|

Samsung Galaxy F04 Launch Date & Price in India

Samsung Galaxy F04 Launch Date & Price in India
Samsung Galaxy F04 Launch Date & Price in India

बात करें इसके लॉन्च डेट की तो यह फोन पिछले साल ही लॉन्च कर दिया गया था अगर आप भी कम कीमत में तगड़े फोन की तलाश में है तो या फोन आपके लिए बेस्ट होने वाला है इसकी कीमत भारतीय मार्केट में मात्र 5,999रू हो गई है इसके बाद फ्लिपकार्ट जैसे यह साइड से खरीदने पर 10% का डिस्काउंट ऊपर से देखने को मिल जाएगा|

 

ALSO READ

1.दुनिया मे पहली बार लॉन्च हुआ 28000mAh बैटरी वाला Energizer P28K 5जी स्मार्टफोन मिलेगा DSLR जैसा कैमरा क्वालिटि, जल्दी खरीदे|

 

FINAL WORD

हेलो दोस्तों मेरे द्वारा दी गई Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन की जानकारी आप लोगों को जरूर पसंद आई होगी अगर आप कम बजट में स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो या फोन आपके लिए बढ़िया होने वाला है अगर ऐसे ही तगड़े तगड़े स्मार्टफोन की खबर सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमारे Khabar Bhandar24 के साथ हमेसा के लिए जुड़े रहे|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *