Poco M6 Pro 4G Poco M6 Pro 4G

Poco M6 Pro 4G: पोको कंपनी ने पिछले साल Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन का लॉन्च किया था लेकिन अभी तक इसका 4G फोन भारतीय मार्केट में पेश नहीं किया गया है इसी बात को ध्यान में रखते हुए पोको कंपनी इस बार Poco M6 Pro 4G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है जिसमें भर भर के फीचर्स देखने को मिल जाएंगे साथ ही कम कीमत में तगड़ा स्मार्टफोन होने वाला है तो आइये Poco M6 Pro 4G स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में चर्चा करने वाले हैं|

Poco M6 Pro 4G Specification & Features

Poco M6 Pro 4G Specification & Features
Poco M6 Pro 4G Specification & Features

पोको के इस नए स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाएगा साथ ही 5000mAh की बैटरी के अलावा 64W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है जबकि इस फोन में के स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास का उपयोग किया गया है और इसके स्पेसिफिकेशन नीचे दिए गए हैं|

General
Launch Date July 31, 2024 (Expected)
Operating System Android v13
Custom UI MIUI
Performance
Chipset MediaTek Helio G99
CPU Octa core (2.2 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55)
Display
Display Type AMOLED
Screen Size 6.67 inches (16.94 cm)
Resolution 1080 x 2400 pixels
Aspect Ratio 20:9
Pixel Density 395 ppi
Rear Camera
Camera Setup Triple
Primary Camera 64 MP Primary Camera
Secondary Camera 8 MP Ultra-Wide Angle
Tertiary Camera 2 MP Macro Camera
Front Camera
Camera Setup Single
Primary Camera 16 MP Wide Angle
Video Recording 1920×1080 @ 30 fps
1280×720 @ 30 fps
Battery
Capacity 5000 mAh
Type Li-Polymer
Removable No
Quick Charging Yes, Turbo, 67W: 100% in 44 minutes
USB Type-C Yes
Storage
Internal Memory 256 GB
Expandable Memory Yes, Up to 1 TB

 

PERFORMANCE –  बात करें इस फोन के परफॉर्मेंस की तो Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है जबकि इसमें तगड़ा प्रोसेसर का यूज किया गया है Poco M6 Pro 4G स्मार्टफोन में MediaTek Helio G99 चिपसेट के साथ Octa-core प्रोसेसर लगाया गया है साथ ही इस फोन मे Mali-G57 MC2 का ग्राफिक भेज दिया गया है जिससे थोड़ा बहुत वीडियो गेमिंग कर सकते हैं|

DISPLAY –  इस फोन में बड़े साइज की 6.67inch की AMOLED डिस्प्ले लगाया गया है जिसमें 1080×2400 pixel रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाता है इसके अलावा 395ppi पिक्सल डेंसिटी और स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास का उपयोग किया गया है|

CAMERA – Poco M6 Pro 4G स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें से 64MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा,  8MP अल्ट्रा व्हाइट एंगल कैमरा के साथ 2MP का माइक्रो कैमरा मिल जाता है और कैमरे मे डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, टॉक टू फोकस जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएगा बात करें इसके सेल्फी कैमरे के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा पेश किया गया है जिससे 4K 30@fps पर 1280×720 मे वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे|

BATTERY & CHARGER –  अगर इसके बैटरी लाइफ की बात करें तो इस फोन में बड़े साइज मे लिथियम पॉलीमर की 5000mAh बैटरी मिल जाती है जो नॉन रिमूवेबल होने वाली है खास बात यह है कि बैटरी को चार्ज करने के लिए फोन के साथ 64W का USB Type-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जिससे मात्र 44  मिनट मे बैटरी को 100% चार्ज कर देता है |

RAM & STORAGE – फोन को फास्ट चलने और डाटा को सेव खने के लिए इस फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है खास बातें यह है की  इस स्मार्टफोन में 1TB तक माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट मिल जाता है|

Poco M6 Pro 5G Launch Date & Price in India

Poco M6 Pro 5G Launch Date & Price in India
Poco M6 Pro 5G Launch Date & Price in India

पोको ने पिछले साल Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था कुछ इसी प्रकार फिर एक बार Poco M6 Pro 4G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है सोशल मीडिया वेबसाइट 91Mobile से पता चला है कि 31 जून 2024 को यह फोन भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा जिसकी कीमत लगभग 12,999रू से लेकर 15,999 के bich मे होने वाली है

 

ALSO READ

1.50MP IOS कैमरा, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Samsung का तगडा स्मार्टफोन, मिलेगा 5000mAh की बैटरी, जाने कीमत|

 

FINAL WORD 

हेलो दोस्तों मेरा नाम दीपक ठाकुरिया है मेरे द्वारा दी गई Poco M6 Pro 4G स्मार्टफोन की जानकारी आप लोगों को जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें और ऐसे ही नए-नए स्मार्टफोन की खबर सबसे पहले अपने के लिए हमारे KhabarBhandar24 के साथ जुड़े रहे|

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *