OnePlus OpenOnePlus Open

OnePlus Open : वनप्लस भारतीय मार्केट में अपना एक अलग ही पहचान बना लिया है यह कंपनी अपने तगड़े फीचर्स और परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन से मार्केट में एक अलग ही पहचान बन चुका है जबकि समय-समय पर अपने तगड़ी स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है इसी कड़ी में OnePlus Open स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है इस फोन में 5G नेटवर्क कनेक्शन के साथ तगड़े परफॉर्मेंस भी देखने को मिल जाते हैं तो चलिए OnePlus Open स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में चर्चा करते हैं|

OnePlus Open Specification & Features

OnePlus Open Specification & Features
OnePlus Open Specification & Features

यह स्मार्टफोन वनप्लस का सबसे तगड़ा और जबरदस्त स्मार्टफोन होने वाला है क्योंकि इस फोन में 12GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है साथ ही फोन में 4805mAh की तगड़ी बैटरी के साथ 48MP का कैमरा भी पेश किया गया है और इसके सभी स्पेसिफिकेशन नीचे टेबल में दिए गए हैं|

Category Description
Launch Date October 27, 2023 (Official)
Operating System Android v13
Custom UI Oxygen OS
Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
Display Type LTPO Flexi-fluid AMOLED
Screen Size 7.82 inches (19.86 cm)
Rear Camera 48MP + 48MP + 64MP
Front Camera 20MP + 32MP
Video Recording 3840×2160 @ 30 fps
Battery Capacity 4805 mAh
Battery Type Li-Polymer
Internal Memory 512 GB

 

PERFORMANCE –  बात करेंगे इस फोन के परफॉर्मेंस की तो इसको Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया गया है जबकि इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ Octa-core प्रोसेसर लगाया गया है साथ ही Adrone 740 का ग्राफिक्स भी देखने को मिल जाता है|

DISPLAY –  इस फोन में बड़े साइज की 7.82 इंच LTPO Flexi-fluid AMOLED डिस्प्ले लगाई गई है जिसमें 2268×2440 का रेजोल्यूशन सपोर्ट वीडियो गया है साथ ही इसके स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 426ppi स्पेशल डेंसिटी भी दी गई है|

CAMERA – OnePlus Open स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का सेकेंडरी कैमरा के साथ 64MP का तीसरा कैमरा दिया गया है जबकि प्राइमरी कमरे में डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, टच टू फोकस जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं|

वहीं पर बात करें इसके सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरे में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा देखने को मिल जाता है जिससे 3840×2160 @30fps मे वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं|

BATTERY & CHARGER –  इस फोन में लिथियम पॉलीमर की 4805mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है जो नॉन रिमूवल होने वाली है| जबकि खास बात यह है कि बैटरी को चार्ज करने के लिए 67W का सुपर वोट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जिससे मात्र 42 मिनट में बैटरी को 100% चार्ज कर देता है|

RAM & STORAGE –  फोन को फास्ट चलाने और डेटा को सेव रखने के लिए इस फोन में 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज का उपयोग किया गया है जिसमें स्टोरेज कम पड़ने पर कोई भी एक्स्ट्रा मेमोरी स्लॉट नहीं दी गई है|

OnePlus Open Launch Date & Price in India

OnePlus Open Launch Date & Price in India
OnePlus Open Launch Date & Price in India

वनप्लस में अपनी तगड़ी स्मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर में ही लॉन्च कर दिया है जबकि यह स्मार्टफोन मार्केट में अभी तक ट्रेंडिंग में चल रहा है ऐसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत पहले से घटाकर 139,999रु कर दिया है और फ्लिपकार्ट पर एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर ₹500 का बोनस भी मिल जाएगा|

 

ALSO READ

1.Google Pixel 9 Pro Launch Date in India: 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च हुआ इतने कम कीमत मे, जाने सभी फीचर्स|

 

FINAL WORD

हेलो दोस्तों मेरेद्वारा दी गई OnePlus Open स्मार्टफोन की जानकारी आप लोगों को जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो वनप्लस स्माटफोन के शौकीन हैं और ऐसे ही स्मार्टफोन की खबर सबसे पहले अपने के लिए हमारे KhabarBhandar24 के साथ हमेशा के लिए जुड़े रहें|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *